राजस्थान : एक सप्ताह में 23 से घटकर 20 फीसदी पर आ गई संक्रमण दर, कारण लॉकडाउन या कम सैंपलिंग!

By: Ankur Thu, 20 May 2021 3:26:50

राजस्थान : एक सप्ताह में 23 से घटकर 20 फीसदी पर आ गई संक्रमण दर, कारण लॉकडाउन या कम सैंपलिंग!

कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी हैं जिसकी वजह से संक्रमण के आंकड़े बहुत ऊपर गए और मरने वालो की तादाद बढ़ी हैं। हांलाकि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में लगातार नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है और संक्रमण दर 23 से घटकर 20 फीसदी पर आ गई है। अब इसके पीछे का कारण लॉकडाउन हैं या सैंपलिंग का काम होना हैं। क्योंकि जांच में भी 2 फीसदी की कमी हुई है। हांलाकि विशेषज्ञ इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन का असर मान रहे हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण घटने के साथ रिकवरी रेट में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। बीते 14 दिन के अंदर प्रदेश में 2 लाख 29 हजार 792 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इस कारण प्रदेश में रिकवरी रेट जो 14 दिन पहले 71 फीसदी थी, वह अब बढ़कर 82 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। जिलेवार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा रिकवरी 92 फीसदी बांसवाड़ा में है, जबकि सबसे कम रिकवरी अभी जैसलमेर में 60 फीसदी है। संक्रमण घटने के साथ ही रिकवरी भी बढ़ रही हैं जिससे एक्टिव केसों में कमी आ रही हैं। 33 में से 3 जिले ऐसे हो गए, जहां एक्टिव केसों की संख्या 1000 से भी कम हो गई। सबसे कम बांसवाड़ा में 706, फिर जालौर में 806 और उसके बाद प्रतापगढ़ में 855 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 32,232 एक्टिव मरीज जयपुर में हैं, जो प्रदेश के कुल एक्टिव केसों का 21 फीसदी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट को देखें तो राज्य में 6 से 12 मई तक कुल 5,24,856 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से 1,20,622 सैंपल पॉजिटिव निकले। जबकि अगले सप्ताह 13 से 19 मई की रिपोर्ट देखें तो प्रदेश में कुल 4,29,002 लोगों की जांच हुई। इसमें से 83,855 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देखा जाए तो एक सप्ताह के अंदर राज्य में 95,854 सैंपल की जांच कम हुई है।

ये भी पढ़े :

# प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग के बाद भड़कीं ममता, कहा - बैठक में 10 राज्यों के CM, लेकिन बोले केवल PM

# दिल्ली: बारिश बनी आफत, देखते-देखते गड्ढे में समा गया पूरा ट्रक, देखे वीडियो

# इन तीन राज्यों ने 'ब्लैक फंगस' को घोषित किया महामारी; MP, राजस्थान और हरियाणा में ही म्यूकर माइकोसिस के 1100 से ज्यादा मरीज

# ब्लैक के बाद अब 'व्हाइट फंगस' आया सामने, पटना में मिले 4 मरीज

# भरतपुर : युवाओं की पहल, एक कॉल पर पूरी होगी ब्लड या प्लाज्मा की जरूरत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com